भोर में चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, June 28, 2025

भोर में चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

भोर में चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार




रिपोर्ट –आनन्द कुमार



चन्दौली,जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला टेढ़की पुलिया के पास से अवैध तमंचा के साथ एक अभियुक्त को शनिवार की भोर में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया । उसके ऊपर विभिन्न जनपदों में कई मुकदमे पंजीकृत है । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया । 



             पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देश पर चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा शनिवार की भोर में सोनहुला टेढ़की पुलिया पर वाहन चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया । वह पुलिस को देख भागने लगा । 



उसके पास से अवैध तमंचा बरामद हुआ । बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रवि यादव पुत्र शिवनाथ यादव गाजीपुर जनपद के करण्डा थाना क्षेत्र के कटरिया धरमपुर का रहने वाला है । उसके खिलाफ गाजीपुर,चन्दौली,लखनऊ में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है । 



        गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशीष मिश्रा,उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा,उपनिरीक्षक चन्द्र प्रकाश सिंह,हेड का.विवेक सिंह उपस्थित रहे ।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad