पुलिस द्वारा एक अदद चोरी के ट्रैक्टर (एक ट्राली के साथ) 01 अभियुक्त गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, June 22, 2025

पुलिस द्वारा एक अदद चोरी के ट्रैक्टर (एक ट्राली के साथ) 01 अभियुक्त गिरफ्तार

 इलिया पुलिस द्वारा एक अदद चोरी के ट्रैक्टर (एक ट्राली के साथ) 01 अभियुक्त गिरफ्तार



पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा रोकथाम जुर्म जरायाम ,अवैध शराब/ गोतस्करों व चोरो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया नामेन्द्र के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष इलिया अरुण प्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में थाना इलिया पुलिस टीम द्वारा समदा नहर पुलिया से वाहन/संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान चोरी की एक अदद ट्राली के साथ बिहार जा से एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 46/2025 धारा 317(2) BNS में पंजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 





नाम पता अभियुक्त-

महेश राम पुत्र रामजी राम निवासी ग्राम पतेरी थाना चाँद जिला कैमुर भभुआ बिहार उम्र करीब 30 वर्ष




गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समय-

घटनास्थल- समदा नहर पुलिया बहद ग्राम इलिया बफासला 500 मी0 पश्चिम, दिनांक 22.06.2025 समय 02.30 बजे।




विवरण माल बरामदगी -

1. एक अदद चोरी का ट्रैक्टर नं0-UP65FD5791 

2. एक अदद एक अदद ट्राली ।

3. एक अदद नोकिया कीपैड मोबाइल । 





आपराधिक इतिहास-

अभियुक्त महेश राम का आपराधिक इतिहास 

1.मु0अ0स0-46/2025 धारा 317(2) BNS थाना इलिया जनपद चन्दौली ।

2.मु0अ0सं0 408/2025 धारा 303(2) BNS थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ।






गिरफ्तारी व बरामदगी की पुलिस टीम

1. थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह थाना इलिया जनपद चन्दौली।  

2. उ0नि0 रविन्द्र कुमार सिंह थाना इलिया जनपद चन्दौली ।

3. हे0का0 राजेश यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली ।

4. का0 रामसूरत चौहान थाना इलिया जनपद चन्दौली ।

5. का0 दुर्गविजय वर्मा थाना इलिया जनपद चन्दौली ।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad