इलिया पुलिस द्वारा एक अदद चोरी के ट्रैक्टर (एक ट्राली के साथ) 01 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा रोकथाम जुर्म जरायाम ,अवैध शराब/ गोतस्करों व चोरो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया नामेन्द्र के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष इलिया अरुण प्रताप सिंह के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में थाना इलिया पुलिस टीम द्वारा समदा नहर पुलिया से वाहन/संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान चोरी की एक अदद ट्राली के साथ बिहार जा से एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 46/2025 धारा 317(2) BNS में पंजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त-
महेश राम पुत्र रामजी राम निवासी ग्राम पतेरी थाना चाँद जिला कैमुर भभुआ बिहार उम्र करीब 30 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान , दिनांक व समय-
घटनास्थल- समदा नहर पुलिया बहद ग्राम इलिया बफासला 500 मी0 पश्चिम, दिनांक 22.06.2025 समय 02.30 बजे।
विवरण माल बरामदगी -
1. एक अदद चोरी का ट्रैक्टर नं0-UP65FD5791
2. एक अदद एक अदद ट्राली ।
3. एक अदद नोकिया कीपैड मोबाइल ।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त महेश राम का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0स0-46/2025 धारा 317(2) BNS थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
2.मु0अ0सं0 408/2025 धारा 303(2) BNS थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी ।
गिरफ्तारी व बरामदगी की पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह थाना इलिया जनपद चन्दौली।
2. उ0नि0 रविन्द्र कुमार सिंह थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
3. हे0का0 राजेश यादव थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
4. का0 रामसूरत चौहान थाना इलिया जनपद चन्दौली ।
5. का0 दुर्गविजय वर्मा थाना इलिया जनपद चन्दौली ।




No comments:
Post a Comment