पुलिस द्वारा 2 नफर वारण्टी को घर से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी
पुलिस अधीक्षक जनपद चंदौली आदित्य लांग्हे द्वारा वांछित/ वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली अनन्त चन्द्रशेखर महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धीना भूपेन्द्र कुमार निषाद के नेतृत्व में धीना पुलिस टीम द्वारा वारन्टी अभियुक्तगण 1. सन्दीप उर्फ मन्टु पुत्र बेचन 2. अजीत खरवार पुत्र मुन्ना खरवार निवासीगण वीरासराय थाना धीना जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0 38/19 धारा 323/504 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली को उनके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त --–
1. सन्दीप उर्फ मन्टु पुत्र बेचन निवासी ग्राम वीरासराय थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 32 वर्ष
2. अजीत खरवार पुत्र मुन्ना खरवार निवासी वीरासराय थाना धीना जनपद चन्दौली उम्र करीब 32 वर्ष
गिरफ्तारी करने वाली टीम----
1. थानाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र कुमार निषाद थाना धीना जनपद चंदौली ।
2. उ0नि0 श्री कृष्ण कुमार मिश्र थाना धीना, चंदौली ।
3. हे0का0 जितेन्द्र प्रसाद थाना धीना चंदौली ।



No comments:
Post a Comment