राशन की हुई चोरी नौगढ़ पुलिस कार्यवाही करने के बजाय मोबाइल बंद करके नहीं लिख रही मुकदमा, प्रार्थना पत्र लेकर थाने का चक्कर लगा रहा वादी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, May 24, 2025

राशन की हुई चोरी नौगढ़ पुलिस कार्यवाही करने के बजाय मोबाइल बंद करके नहीं लिख रही मुकदमा, प्रार्थना पत्र लेकर थाने का चक्कर लगा रहा वादी

 राशन की हुई चोरी नौगढ़ पुलिस कार्यवाही करने के बजाय मोबाइल बंद करके नहीं लिख रही मुकदमा, प्रार्थना पत्र लेकर थाने का चक्कर लगा रहा शिकायतकर्ता



रिपोर्ट– इंद्रजीत भारती



नौगढ़, चंदौली। क्षेत्र के समशेरपुर में 2 चोरों ने घर में घुसकर किया चोरी। वही शिकायतकर्ता पुलिस से किया शिकायत पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा।




प्राप्त जानकारी के अनसार शुक्रवार को समशेरपुर गांव में संजय के घर में दो चोरों ने घर में घुसकर घर में रखा 6 बोरी चावल और ढाई बोरी मछली का चारा चुरा कर फरार हो गए।






वहीं चोरों की पुरी करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, शिकायतकर्ता संजय वाराणसी पुरे परिवार के साथ गया था जो अपने घर आया तो यह घटनाक्रम देख सीसीटीवी फुटेज निकाल कर थाना नौगढ़ को लिखित प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अब तक चोरों के उपर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।




 जिसकी वजह से शिकायत कर्ता उच्चाधिकारियों से शिकायत कर रहा है।इस संदर्भ में थाना प्रभारी से सम्पर्क करना चाहा तो मोबाइल बंद बता रही थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad