मनरेगा मजदूरों ने फावड़ा ,कुदाल लेकर ब्लाक का घेराव कर किया नारे बाजी
रिपोर्ट–इंद्रजीत भारती
नौगढ़,चंदौली । तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाघी में तालाब खुदाई कार्य का वीडियो अमित कुमार ने शनिवार को निरीक्षण किया जिसमें मजदूरों से वार्तालाप किया आश्वासन दिया की पूरी मजदूरी दी जाएगी।
शुक्रवार को ग्राम पंचायत बाघी में तालाब खुदाई कार्य में लगे मजदूरों को मजदूरी 252 रुपए के बजाय 175 रुपए के हिसाब से ही खाते में आए जिससे उग्र होकर सभी मजदूर फावड़ा ,कुदाल लेकर खंड विकास कार्यालय परिसर में पहुंचकर जमकर हंगामा और नारेबाजी किया खंड विकास अधिकारी ने सभी मजदूरों को ब्लॉक सभागार में बुलाकर काफी समझाया बुझाया और कहा कि निरीक्षण करने के बाद फिर से एम बी रिवाइज कराकर आप लोगों को मजदूरी पूरी दी जाएगी।
शनिवार को खंड विकास अधिकारी अमित कुमार एपीओ सुरेंद्र कुमार एडीओ कोऑपरेटिव सुधीर कुमार के साथ तालाब खुदाई कार्यस्थल पर पहुंच गए एवं तालाब खुदाई कार्य का स्थलीय जांच किया एवं ग्राम प्रधान नीलम ओहरी से भी वार्तालाप किया।
इस दौरान मजदूरों ने बताया कि 14 दिन का 252 के हिसाब से 3528 के स्थान पर 2450 का ही भुगतान हुआ है।



No comments:
Post a Comment