बाइक का टायर फटने से युवक गंभीर रूप से घायल
नौगढ़ चंदौली। लूना बाइक से युवक मंडी से सब्जी लेकर बेचने के लिए जा रहा था कि रास्ते में अचानक टायर ब्लास्ट होने की वजह से गिर गया पीआरबी 112 सीएससी नौगढ़ मैं कराया भर्ती
शनिवार को सुबह में मधुपुर से अपनी लूना बाइक से सब्जी लेकर रिठिया निवासी रवि पुत्र रामनारायण उम्र लगभग 20 वर्ष अपने घर जा रहा था कि डुमरिया गांव के समीप अचानक बाइक का टायर ब्लास्ट हो गया।
जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई जिसकी वजह से सर फट गया और शरीर में भी काफी गंभीर चोट आ गई सूचना से वापस जा रही थाने पीआरबी 112 के चालक वी दीवान घायल को अपनी गाड़ी में तत्काल लात कर नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए जहां डॉक्टर सुनील सिंह उसका उपचार किया।




No comments:
Post a Comment