आटो का आमने-सामने हुआ टक्कर पांच घायल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, May 3, 2025

आटो का आमने-सामने हुआ टक्कर पांच घायल

 आटो का आमने-सामने हुआ टक्कर पांच घायल 







पन्नूगंज सोनभद्र। दो आटो रिक्शा का आमने-सामने टक्कर होने से पांच गंभीर रूप से हुए घायल सुचना मिलते ही पहुंची पुलिस जिला अस्पताल कराए भर्ती।




शनिवार को देवरा गांव निवासी बुडहर से अपने घर जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही आटो में बनौरा मोड़ पर अचानक आमने-सामने टक्कर हो गया जिसमें रवि पुत्र नंहकू उम्र 30 वर्ष व धर्मेन्द्र पुत्र शंभू उम्र 35 वर्ष का दोनों पैर टूट गया और शरीर में काफी गंभीर चोट आ गई वहीं सुरेश पुत्र निर्मल उम्र 25 वर्ष सुरज निवासी देवरा का सर फट गया व शरीर में गंभीर चोट आई है, राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना किया।



मौके पर पन्नूगंज थानाध्यक्ष दिनेश प्रकाश पाण्डेय पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए 108 नम्बर एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज भर्ती कराया जहां डाक्टर प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिए।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad