जेसीबी के द्वारा खुलेआम मिट्टी खनन माफियाओं द्वारा किया जा रहा खनन, मानक के विपरीत ट्रैक्टर पर ओवरलोड करके बेचा जा रहा मिट्टी, वीडियो वायरल
चकिया (मीडिया टाइम्स)। प्रशासन भले ही अवैध खनन पर रोक लगाने का दावा करे लेकिन खनन माफियाओं पर अंकुश नही लगा पा रहा है। खनन रोकना प्रशासन के लिए मुश्किल काम बन गया हैं। चकिया क्षेत्र के भीषमपुर – सिकंदरपुर नजर मार्ग के पास खेत में और क्षेत्र के अन्य कई जगहों पर अवैध मिट्टी खनन रुकने का नाम नही ले रहा है खनन माफिया की सहायता से तेजी से मिट्टी खनन कर रहे है।
बिना मानक के खनन कर ट्रैक्टर पर मिट्टी लादता जेसीबी
इसी तरह चकिया क्षेत्र में किसी न किसी बहाने मिट्टी का अवैध खनन होता देखा जा रहा है। इस क्षेत्र में मिट्टी खनन माफियाओं का जाल फैला हुआ है। जिन्हे न तो प्रशासन का डर है और न ही कानून का भीषमपुर – सिकंदरपुर नजर मार्ग के पास खेत में खनन कर माफियाओं का दबंगई खुले आम देखा जा सकता है।
जांच के नाम पर होता हैं कोरमपूर्ति।
वही दबंगों और मिट्टी खनन माफीयाओ द्वारा लगातार खुलेआम मिट्टी का खनन किया जा रहा है जिसे आप साफ-साफ वीडियो में देख सकते हैं, जो कि पर्यावरण और संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।
मुद्दे की बात यह है कि जेसीबी के द्वारा मिट्टी का खनन करना प्रतिबंधित है लेकिन उसके बाद भी कुछ जिम्मेदार अधिकारियों के मिलीभगत से ऐसा खनन कार्य धड़ल्ले हो रहा है।
सूत्रों की माने तो जेसीबी को चाकिया पूर्व उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा और खनन विभाग के द्वारा कुछ दिनों पूर्व जेसीब को अवैध खनन के रूप में पकड़ी गई थी और कब्जे में लेकर कार्रवाई भी की गई थी।
वहीं अब देखना यह है की वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित और जिम्मेदार अधिकारी इस पर क्या करवाई करते हैं या इसी तरह अवैध खनन होने देते हैं।





No comments:
Post a Comment