रामपुर में 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज–चेयरमैन ने खिलाड़ियों के साथ खेला मैच - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, May 5, 2025

रामपुर में 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज–चेयरमैन ने खिलाड़ियों के साथ खेला मैच

 रामपुर में 10 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज–चेयरमैन ने खिलाड़ियों के साथ खेला मैच



चकिया। विधानसभा क्षेत्र के गांव रामपुर में दस दिवसीय रामपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया वही आयोजक समिति हामिद अली द्वारा माला पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।



चेयरमैन ने प्रतिभागी टीमों से मुलाकात की और खुद क्रिकेट खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत की खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद कहा कि खेल हो या अध्ययन सतत अभ्यास ही सफलता की कुंजी है. जो अच्छा प्रदर्शन करेगा उसे निश्चित रूप से सफलता मिलेगी लेकिन हारने वाली टीम को भी निराश होने की बजाय आगामी प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटने की आवश्यकता है।








शुभम् मोदनवाल ने कहा यह टूर्नामेंट क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए प्रतिभा दिखाने का मंच है युवाओं को बढ़ चढ़ कर खेलकूद की गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए अब खेलों के माध्यम से भी गांव का नाम आगे बढ़ेगा।


इस दौरान रामपुर प्रधान इंजीनियर अवधेश यादव , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉक्टर कुंदन गोंड ,मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल, राहुल सोनकर ,अभिषेक सोनकर , विनीत विश्वकर्मा ,हामिद एवं चकिया टीम व रामपुर टीम के खिलाड़ी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad