विधायक व चेयरमैन का प्रयास रंग लाया वर्षों से जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़े रोडवेज बस स्टैंड का होगा कायाकल्प - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, May 27, 2025

विधायक व चेयरमैन का प्रयास रंग लाया वर्षों से जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़े रोडवेज बस स्टैंड का होगा कायाकल्प

 विधायक व चेयरमैन का प्रयास रंग लाया वर्षों से जीर्णशीर्ण अवस्था में पड़े रोडवेज बस स्टैंड का होगा कायाकल्प





चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने अधिकारियों संग रोडवेज बस स्टेशन का किया निरीक्षण 



 चकिया। विधायक कैलाश आचार्य एवं चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव जी ने पूर्व में परिवहन विभाग के मंत्री दयाशंकर सिंह जी से चकिया रोडवेज बस स्टेशन का कायाकल्प करने के लिए अनुरोध किया था जिस पर माननीय मंत्री द्वारा ढाई करोड़ स्वीकृत हुआ है मंत्री जी ने विभाग को निर्देश दिया की चकिया रोडवेज बस स्टेशन का निरीक्षण किया जाए व प्रस्ताव बनाकर इस्टीमेट शासन को भेजा जाए जिससे जल्द ही वहां पर कार्य शुरू किया जाए।





 








 

जिस पर मंगलवार को परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी चकिया रोडवेज बस स्टेशन पहुंचे जहां पर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव जी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से टीनशेड, डीलक्स शौचालय,इंटरलॉकिंग, वाटरकूलर, मेन लोहे का गेट, रूफबेंच, वेटिंग एरिया,बिल्डिंग रिनोवेशन,फाउंडेशन के साथ पौधे, लगवाने की बात कही।




इसके सापेक्ष कार्य योजना बनकर जल्द ही तैयार हो रही है उक्त कार्य कार्यदाई संस्था C/N/D/S के माध्यम से जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करके कार्य शुरू की जाएगी।


इस दौरान ए.आर.एम उमाशंकर त्रिपाठी , कर्मचारी अरविंद कुमार गोंड, मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल, दीपक चौहान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad