चकिया। मुयू थाई उत्तर प्रदेश. स्टेट चैम्पियनशिप बाबु के.डी. सिंह स्टेडियम लखनऊ में 25. मई को सम्पन्न हुआ।
जिसमें चन्द्रौली जनपद के नगर पंचायत चकिया क्षेत्र के कुल 6.खिलाड़ीयो ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत कर अपने चकिया नगर और जनपद का नाम रोशन किए है।
इस पदक में विजेताओ के नाम निम्न प्रकार है-
1- अरनिका लक्ष्मी 23.किलो भार वर्ग मे स्वण पदक।
2-अनजेल चौधरी 44.किलो भार वर्ग मे स्वण पदक।
3-अयुष यादव 58.किलो भार वर्ग मे स्वण पदक।
4- हुसैन अली 39.किलो भार वर्ग मे स्वण पदक।
5-शिव शंकर गुप्ता 75.किलो भार वर्ग मे स्वण पदक ।
6- शेखर गुप्ता 43.किलो भार वर्ग मे सिल्वर मेडल।
इस प्रतियोगिता पदक हरियाना राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में चयनित हुए।
वही इन सभी खिलाड़ियों ने अपना पूरा श्रेय ट्रेनर नीरज गुप्ता को देते हुए कहा कि आज हम लोग जो भी पदक विजेता हुए हैं वह सिर्फ अपने कोच के वजह से हुए हैं क्योंकि उन्होंने हम लोगों को ट्रेनिंग देकर इस लायक बनाया की आज हम लोग इस मुकाम पर पहुचे है।
वही कोच नीरज गुप्ता का कहना है कि क्षेत्र के खिलाड़ीयो को सही मार्ग दर्शन न मिलने से आगे नही बढ़ पा रहे हैं अगर इन लोगों को सही मार्गदर्शन मिल जाये तो यह और भी आगे जाते।






No comments:
Post a Comment