अवैध रूप से संचालित दो हॉस्पिटल को एआरओ और नायब तहसीलदार ने कराया सील
- शिकायत पर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे अधिकारी
नौगढ़। विकास क्षेत्र के बरवाडीह में अवैध रूप से संचालित दो आफताब और डॉक्टर एम अंसारी के अस्पताल को को उप जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग राजस्व और पुलिस की टीम ने सील कर दिया। नोटिस देकर एक सप्ताह में पंजीकरण का पेपर मांगा गया है। पेपर उपलब्ध न कराने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हॉस्पिटल के नियम विरुद्ध संचालन होने की शिकायत उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा से की गई थी शिकायत में बताया गया था कि दोनों फर्जी डॉक्टर द्वारा क्षेत्र के मरीजों का आंख ,नाक, दांत, गला, बवासीर एवं डिलेवरी और सीजर की जाती है।
उप जिलाधिकारी ने इसकी जांच स्वास्थ्य विभाग के एआरओ जयप्रकाश और नायब तहसीलदार प्रभु नाथ यादव को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। एसडीम के निर्देश पर एआरओ ने शनिवार को राजस्व और पुलिस सदल बल के साथ पहुंचे और अस्पताल जाकर छानबीन की और संचालक से रजिस्ट्रेशन पेपर मांगा। जो उपलब्ध नहीं कराया जा सका। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे सीज कर दिया। टीम ने हॉस्पिटल के सभी सामानों को सील करते हुए हॉस्पिटल के सभी कमरों में ताले लगाकर उसे सील कर दिया।
एसडीएम दिव्या ओझा ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को सील कर नोटिस दिया गया है। एक सप्ताह में पंजीकरण पेपर उपलब्ध न कराने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। और अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटलों की शिकायत प्राप्त हुई है जिस पर रोजाना स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम को भेजकर जांच करके कार्रवाई की जाएगी।




No comments:
Post a Comment