दो नफर अभियुक्तगण को औरवाटाड़ मोड़ के पास एक बोरी में कुल 12 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा को मोटरसाइकिल से ले जाते समय गिरफ्तार किया गया - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, April 21, 2025

दो नफर अभियुक्तगण को औरवाटाड़ मोड़ के पास एक बोरी में कुल 12 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा को मोटरसाइकिल से ले जाते समय गिरफ्तार किया गया

 नौगढ़,चंदौली। गांजा तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली (आपरेशन) के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी नौगढ के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नौगढ कुशल नेतृत्व में नौगढ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान






 उ0नि0 अमित सिंह थाना प्रभारी नौगढ मय टीम द्वारा आदिल खान पुत्र बादल खान निवासी ग्राम दीपनगर वार्ड न0 25 थाना रावर्टसगंज सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष तालिब पुत्र नासिर निवासी ग्राम दीपनगर वार्ड न019 थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष दो नफर अभियुक्तगण को औरवाटाड़ मोड़ के पास एक बोरी में कुल 12 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा को मोटरसाइकिल से ले जाते समय गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना नौगढ़ पर मु0अ0स0 23/2025 धारा 8/20/60 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।


 गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह उ0नि0 रामभवन यादव हे0का0 परशुराम सिंह का0 विशाल यादव का0 मो0गुफरान थाना का0 फारूक मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad