"बाल विवाह जैसी कुप्रथा को करें बंद " - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, April 21, 2025

"बाल विवाह जैसी कुप्रथा को करें बंद "

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि 



समाज के कुछ लोगों द्वारा बालक एवं बालिका का विवाह निर्धारित आयु क्रमशः 21 वर्ष एवं 18 वर्ष के पूर्व ही कर दिया जाता है। प्रायः इस प्रकार का विवाह "अक्षय तृतीया" के अवसर पर होते हैं। 

जबकि इस सम्बन्ध में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत बाल-विवाह होने पर 02 वर्ष की सजा अथवा 1,00,000 रूपये का जुर्माना अथवा दोनो का प्राविधान है। इस वर्ष "अक्षय तृतीया" दिनांक 30 अप्रैल 2025 को है। अतः सभ्यजनो से अनुरोध है कि बाल-विवाह को हतोत्साहित करें तथा बाल-विवाह के किसी भी घटना के सम्बन्ध में सूचना कार्यालय-जिला प्रोबेशन अधिकारी, चन्दौली/ जिला बाल संरक्षण इकाई चन्दौली/181 महिला हेल्प लाईन/1098 चाइल्ड लाईन/सी०यू०जी० नम्बर-9794340651 तथा अपने नजदीकी थाने पर देने का कष्ट करें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad