छतरपुर ( मीडिया टाइम्स )। हमारे समाज में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है। लेकिन कुछ लापरवाह डॉक्टरों की वजह से इनका दर्जा दरिंदा, दबंग जैसे नामों से भी नवाजा जा रहा है।
किसी बुजुर्ग पर अपना बाल दिखाना किसी दरिंदगी से काम नहीं। हम बात कर रहे हैं। छतमपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा 77 वर्षीय वृद्ध के साथ मारपीट और घसीटकर बाहर फेंकने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में डॉक्टर एक वृद्ध को बड़ी निर्दयता से घसीटकर मारते पीटते ले जा रहा है। डॉक्टर ने वृद्ध को चौकी में ले जाकर फेंक दिया। चाैकी में भी वृद्ध के साथ अपराधियों जैसा सुलूक हुआ। पीछे-पीछे वृद्ध की पत्नी रोती हुई अपने पति को बचाने की गुहार लगाती दिख रही है। उक्त घटना और वीडियो बीते 17 अप्रैल 2025 लगभग 11:42 बजे छतरपुर जिला अस्पताल का है।
मरीज की आप बीती।
उद्धवलाल जोशी नामक बुजुर्ग ने बताया कि उनकी पत्नी को कई दिनों से पेट के नसों की समस्या थी। इलाज के लिए लाइन में खड़े थे। तभी डॉक्टर आए और भीड़ देख पूछने लगे लाइन क्यों लगी है।
तभी बहस के बाद डॉ. साहब को इतना गुस्सा आता है कि वह मरीज के परिजन की उम्र न देखते हुए गुंडागर्दी पर उतारू हो जाते हैं और फिर बुजुर्ग को चाटा मारकर उनका चश्मा तोड़ देते हैं। इसके बाद अपने सहयोगी के साथ अमानवीय चेहरा दिखाते हुए मरीज के परिजन को खींचकर बाहर फेंक देते हैं।


No comments:
Post a Comment