इलिया। महामाया सरोवर बौद्ध विहार सैदूपुर के तत्वावधान में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान महामाया सरोवर से निकाली गई यात्रा किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर होते हुए पूरे कस्बा, सरैया, बसाढी, खरौझा का भ्रमण किया। यात्रा वापस लौटकर बौद्ध बिहार सरोवर पहुंची। जहां बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।
इस दौरान कमेटी के कोषाध्यक्ष बलवंत कुमार मौर्य ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक भेदभाव और छुआछूत जैसी अमानवीय चीजों को जीवन में झेला, लेकिन कभी हार नहीं माना। कठिनाइयों के बावजूद भी उन्होंने डॉक्टरेट जैसे उपाधि की उच्च शिक्षा प्राप्त की।
वह भारतीय संविधान के शिल्पकार बने। उन्होंने सुनिश्चित किया कि देश के प्रत्येक नागरिक को चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, भाषा या वर्ग के हो उसे समानता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त हो। आज उनके बनाए संविधान के तहत हम सभी शोषित, दलित, पिछड़ों को अपना अधिकार मिलने में कामयाबी मिल रही है।
वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब कहा करते थे कि मैं मूर्तियों में नहीं किताबों में हूं, मुझे पूजने की नहीं पढ़ने की जरूरत है। क्योंकि शिक्षा ही ऊंचाइयों पर ले जाने में कामयाब होगी। हमें उनके बताएंगे रास्ते पर चलने की जरूरत है। तभी हम समाज में फैल रहे कुरीतियों को मिटाने में कामयाब होंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान लालजी प्रसाद, नंदलाल शास्त्री, सनी कुमार, श्रीकांत कुशवाहा, वासुदेव मौर्य, लाल बहादुर, लोकपति मौर्य , अजय कुमार मौर्य , सहीत तमाम लोग मौजूद रहे।





No comments:
Post a Comment