पुलिस द्वारा दो सगड़ी की बरामदगी सहित एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, March 12, 2025

पुलिस द्वारा दो सगड़ी की बरामदगी सहित एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार


थाना शहाबगंज पुलिस द्वारा दो सगड़ी की बरामदगी सहित एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार


 आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद मे चोरी की घटनाओं मे अंकुश लगाने तथा चोरों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे *अनिल कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक आपरेशन व राजीव कुमार सिसौदिया क्षेत्राधिकारी चकिया* के पर्यवेक्षण मे चोरी की घटनाओं के रोकथाम व थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 19/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी हुए सगड़ी की बरामदगी हेतु तत्काल एक टीम गठित कर चलाये गये अभियान मे मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज के कुशल नेतृत्व में चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी गये सगड़ी को अभियुक्त के कब्जे से 24 घंटे के अन्दर बरामद कर लिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 


नाम पता अभियुक्त-

1.अजय कुमार उर्फ मुसे पुत्र राधे हरिजन निवासी वार्ड नं 02 गांधीनगर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष


पंजीकृत अभियोग का विवरण

1.मु0अ0सं0 19/2025 धारा 303(2),317(2) भारतीय न्याय संहिता थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली


पूछताछ अभियुक्त...

अभियुक्त से बरामदशुदा सगड़ी की चोरी करने के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया तो अपनी गलती की माफी मांगते हुए बताया कि दिनांक 11.03.2025 की रात मे महेन्द्र साहनी पुत्र भगेलू निवासी ग्राम बड़गांवा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली की सगड़ी जितेन्द्र कुमार पुत्र सोहन हरिजन निवासी ग्राम बड़गांवा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली के साथ मिलकर चोरी किया था इसके पहले भी मैं और जितेन्द्र मिलकर बड़गांवा गांव के ही ओंमकार पाल की भी सगड़ी चोरी किये थे।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

1.मिर्जा रिजवान बेग- थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली 

2.उ0नि0 संगम लाल द्विवेदी

3.उ0नि0 ब्रम्हाशंकर राय

4.उ0नि0 कमलाकान्त 

5.हे0का0 सुरेश कुमार सिंह प्रथम

6.का0 राजू चौहान

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad