हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर तीन की हुई मौत एक घायल
नौगढ़,चंदौली। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के जयमोहनी भूर्तिया के मुसहर बस्ती के रोहित पनिका पुत्र शिवप्रसाद पनिका अपनी पत्नी ललिता और पुत्री उजाला और पुत्र राजवीर के साथ हरियाणा के सोनीपत में फैक्ट्री में कार्य करता था। होली पर मोटरसाइकिल से घर आ रहे थे, नोएडा अलीगढ़ हाईवे पर ट्रेलर की चपेट में आने से पति-पत्नी सहित 7 साल की बच्ची की मौत हो गई।
आपको बता दें कि 9 साल पहले रोहित गांव में ही रहकर फोर्स में जाने की तैयारी कर रहा था। जिसके लिए रोजाना दौड़ और मेहनत भी करता था।और उसने सीआईएसफ में फॉर्म भी भरा था जिसमें उसके सभी मेडिकल फिजिक्स एवं दौड़ भी पूरी हो चुकी थी। उसका ट्रेनिंग में जाने के लिए लेटर भी आया था लेकिन गया नहीं। इसी दौरान गांव के ही ललिता से प्रेम हो गया जिसे वह लेकर सोनीपत के हरियाणा में जाकर प्रेम विवाह करके रहने लगा। सोनीपत फैक्ट्री में कलर पेंटिंग ऑपरेटर का कार्य करता था। जिसे अच्छा खासा वेतन भी मिलता था।
मृतक की मां इंद्रावती जयमोहनी गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है एक वर्ष पूर्व उन्हें हवा लग गया था जिसे वह चलने फिरने में काफी परेशानियां होती है एक दिन पहले ही घर वालों से फोन से बात हुई थी की होली के त्योहार पर घर आ रहा है। बुधवार की सुबह ही वह सोनीपत हरियाणा से अपनी पत्नी ललिता पुत्री उजाला और पुत्र राजवीर को लेकर निकाला था घर पर किसी को नहीं पता था कि वह मोटरसाइकिल से ही घर आ रहा है।
सोनीपत हरियाणा से नोएडा पार करते हुए वह जब अलीगढ़ कानपुर मार्ग पर पहुंचा कि सामने से आ रही वाहन से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल के पर परखचे उड़ गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां पर इकट्ठा हो गए जिसे आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से अलीगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने रोहित पनिका ललिता और पुत्री उजाला को मृत घोषित कर दिया एवं पुत्र राजवीर गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका उपचार चल रहा है। अलीगढ़ पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर परिवारजन को सूचित कर दिया।
घर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई हर कोई की जुबान पर था कि इतना होनहार घर का इकलौता चिराग बुझ गया।
ग्राम प्रधान राजेश ने बताया कि बहुत ही सुशील और सरल स्वभाव का था गांव में आते ही सबसे हाल-चाल भी लेता था लेकिन समय ने उसे निगल लिया। पिता शिव प्रसाद और ललिता के पिता शिव शंकर कुछ गांव वालों के साथ अलीगढ़ जाने के लिए बुधवार की शाम को निकल गए।


No comments:
Post a Comment