सुशासन दिवस पर ब्लॉक परिषर विधायक ने ट्राली साइकिल किया वितरण
नौगढ़ चंदौली। ब्लॉक परिसर में सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चकिया विधायक कैलाश आचार्य और खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चकिया विधायक ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में जागरूक किया और कहा कि जिन्हें रोजगार करना है।
जिला उद्योग कार्यालय से फॉर्म लेकर उसे पूर्ण रूप से भरकर जमा करें आपकी फाइल आगे तक जाएगी उसके बाद आपको आपके नजदीकी बैंक से रिड मिल जाएगा जिससे अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास के लिए जागरुक करते हुए कहा कि इस समय प्रधानमंत्री आवास का नोडल अधिकारियों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
जिसमें छूटे हुए लोग हैं वह 31 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा ले। बाघी ग्राम प्रधान नीलम ओहरी ने गुरुवार को सुबह से ही तीन प्रचार वाहन पर माइक लगाकर कस्बा से लेकर विभिन्न गांव में प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रचार कराया। कार्यक्रम के दौरान चकिया विधायक ने आजीविका समूह की महिलाओं को दिन में समूह के अध्यक्ष बैंक सखी विद्युत सखी को प्रमाण पत्र दिया एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की गुणवत्ता जांच करने का किट भी प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान 48 विकलांगों को माला पहनकर ट्राई साइकिल का वितरण किया ट्राई साइकिल पाकर विकलांगों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी अमित कुमार, एडिओ समाज कल्याण सिद्धार्थ सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव सुधीर कुमार,, प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, रामवृक्ष कोल, समूह सखी मणिकार्णिका देवी सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।




No comments:
Post a Comment