चकिया पुलिस ने 5 किलो गांजा व 1 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, March 28, 2025

चकिया पुलिस ने 5 किलो गांजा व 1 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

 चकिया पुलिस ने 5 किलो गांजा व 1 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार



उपरोक्त में 1 वांछित अभियुक्त था, 15 हजार का इनामिया


चंदौली।पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के द्वारा वांछित/फरार चल रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति के कुशल नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा 15 हजार के इनामिया वांछित अभियुक्त 1.सोनू बिन्द पुत्र सुखनाथ बिन्द निवासी ग्राम घटमापुर थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार के साथ 2.बचाऊ पुत्र पुनवासी बिन्द निवासी ग्राम घटमापुर थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार को कूडा डिस्पोजल गृह के पास वहद ग्राम पीतपुर गरला से कुल 03 बण्डल नाजायज गांजा ( कुल 05 किलो 028 ग्राम ) व एक चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 रजि0 नं0 अज्ञात बरंग काला के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना चकिया पर मु0अ0सं0 047/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट व 317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि मै गोवंशों की सप्लाई उ0प्र0 से ले जाकर बिहार मे करता था 6 राशि गोवंशों को अपने साथी नागेश्वर बिन्द पुत्र लल्लू के साथ उ0प्र0 से लेकर बिहार जा रहा था कि नौगढ थाना द्वारा हम दोनो को घेर लिया गया था।



मौके से मै भाग गया था मेरे साथी नागेश्वर को जानवर सहित पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था । तब से मै पशु तस्करी छोड कर भालूबुढन बिहार से मै व मेरा साथी बचाऊ बराबर-बराबर पैसा लगाकर गांजा खरीदकर बिहार से मूसाखाड के रास्ते बनारस मे घाटो पर ले जाकर पुड़िया बनाकर बेचकर जो मुनाफा मिलता है हम दोनो आपस मे बराबर-बराबर बांट लेते थे।


गिरफ्तारी व बरामदगी टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय उ0नि0 यज्ञ नारायण हे0का0 अनुज यादव हे0 का0 रामतीर्थ का0 राकेश यादव मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad