एक डीसीएम व 2 मैजिक से 16पशु संग 4 तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चन्दौली।पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद के रास्ते गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय थाना सैयदराजा के कुशल नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा 01 डीसीएम वाहन व 02 मैजिक वाहन से कुल 16 राशि गोवंश बरामद करते हुए 04 शातिर तस्करो को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त विरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 शिवपाल सिंह पता निवासी ग्राम-समस्तपुर थाना हथिगांवा प्रतापगढ।पारसनाथ यादव पुत्र केदारनाथ यादव यादव निवासी ग्राम धनीदरबपुर थाना पंवारा जौनपुर
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह मय हमराह चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एनएच 02 हाइवे पर नौबतपुर के पास खालसा ढाबा पर वाहन की चेकिंग के दौरान 01 डीसीएम वाहन से कुल 14 राशि गोवंशों की बरामदगी करते हुए कुल 02 शातिर गौ तस्करो को गिरफ्तार किया गया। डीसीएम में लगे नम्बर प्लेट UP63BT0846 को चेक किया गया तो वाहन के चेचिस नम्बर से अलग पाया गया। चेचिस नम्बर के आधार पर चेक किया गया तो वाहन नम्बर UP63BT0208 पाया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 065/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम, धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 व धारा 318,319 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उ0नि0 राम प्यारे चौधरी मय हमराह चेकिंग के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा एनएच 02 हाइवे पर नौबतपुर तिराहे से 100 मीटर आगे उत्तरी लेन पर चेकिंग के दौरान 02 मैजिक वाहन से कुल 02 राशि गोवंशों की बरामदगी करते हुए जितेन्द्र यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम-महगांव मडई पर थाना बलुआ चन्दौली (वाहन चालक यूपी 67 बीटी 2635)।शैलेन्द्र कुमार यादव पुत्र बेचन सिंह यादव निवासी ग्राम-महादेवा अमिलाई थाना बलुआ चन्दौली (वाहन चालक यू पी 67 बीटी 1525)। को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 064/2025 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राम प्यारे चौधरी हे0का0 गोविन्द सिंह हे0का0 शिव शंकर बिन्द का0 अनन्त राय मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment