नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, 4,239 में से 78 छात्रों का चयन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, March 29, 2025

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, 4,239 में से 78 छात्रों का चयन

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, 4,239 में से 78 छात्रों का चयन




पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बैराठ, चंदौली के प्राचार्य संजय मिश्र ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा 2025-26 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 18 जनवरी 2025 को सीबीएसई द्वारा आयोजित इस प्रतियोगी परीक्षा में जिले भर के 4,239 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से मेरिट के आधार पर 78 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन किया गया है।



विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय मिश्र ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा, "यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा प्रयास है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।"





परीक्षा परिणाम विद्यालय के सूचना पट्ट या आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर देखा जा सकता है। विद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह चयन प्रारंभिक है और दस्तावेज सत्यापन के बाद ही प्रवेश अंतिम रूप से पुष्ट होगा। प्रवेश संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए के सी चौबे (प्रवेश परीक्षा प्रभारी)9140270007 एवं अनिल मिश्र (प्रवेश परीक्षा सदस्य) 7355412957 के मोबाइल नंबरों में संपर्क किया जा सकता है।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad