चकिया ( मीडिया टाइम्स )। प्रमुख सचिव उप्र0 व शासन चंदौली के आदेशानुसार दिनांक 25 मार्च
2025 को बीआर सी, अमृत सरोवर नियामताबाद चंदौली के प्रांगण में प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन के गौरवशाली 8 वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन मा0 मंत्री संजीव कुमार गौड़ जी ( समाज कल्याण मंत्री उप्र 0 सरकार ) द्वारा फीता काटकर किया गया।
विधायक चकिया मा0आचार्य कैलाश खरवार, मुगलसराय विधायक मा0 रमेश जायसवाल, जिलाधिकारी चंदौली निखिल टी फंडे, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साइ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 युगल किशोर राय के गरिमामय उपस्थिति में उद्घाटन हर्षोल्लाह पूर्वक किया गया।
तीन दिवसीय मेले में जनपद चंदौली से आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल जीवन मिशन,बाल विकास सेवा एवं पुष्ट आहार , लोक निर्माण विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पंचायती विभाग, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश कौशल विकास व अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहकर थीम आधारित विचार गोष्ठी, संवाद सम्मेलन एवं सेवा सुरक्षा व सुशासन के 8 वर्ष 2017 से 2025 तक की उपलब्धियां का स्टाल लगाकर किया गया।
जिसका माननीय अतिथि गण द्वारा विधिवत सभी स्लॉट में जाकर अवलोकन किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानीअधिकारी वाराणसी डॉ0 सरोज शंकर राम के सहयोग से निशुल्क पर्याप्त मात्रा में आयुर्वेदिक औषधि से, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व फार्मासिस्ट के द्वारा उपचार किया गया । प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद ने आयुष आहार, दैनिक आहार में अन्न मिलेट व जटिल रोगों के उपचार में हर्बल औषधीय पौधों जैसे गिलोह,घृतकुमारी, अडूसा, अजवाइन, लेमनग्रास, सदाबहार, पुदीना, पाषाण भेद,नागदामन, इत्यादि अनेक औषधि पौधों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
आयुष मेला के नोडल डॉ0 श्याम सुंदर नीरज डॉ0 प्रमोद कुमार और आयुष कैंप में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बालमुकुंद प्रसाद ,डॉ0 उज्जवल कांत यादव, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ0आलोक कुमार गुप्ता, यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजीत कुमार चीफ फार्म0, रामायण प्रसाद कुशवाहा, फार्म0 लाल बाबू मिश्रा व संबंधित चिकित्सालय के महिला, पुरुष योग प्रशिक्षक, वार्ड बॉय व अन्य आयुष स्वास्थ्य कर्मचारी का सराहनीय सहयोग रहा।




No comments:
Post a Comment