होली मिलन समारोह एक निजी विद्यालय के परिसर में काफी धूमधाम से मनाया गया
नौगढ़।केसरवानी वैश्य समाज व केसरवानी वैश्य महिला समाज तहसील इकाई नौगढ़ का होली मिलन समारोह मंगलवार को एक निजी विद्यालय के परिसर में काफी धूमधाम से मनाया गया।
जिसमें वक्ताओं ने विचार व्यक्त कर के समाज को संगठित करने पर बल दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कांत गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी जिलाध्यक्ष ने कुल गोत्र महर्षि कश्यप मुनि की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर के किया ।
आयोजन में भक्ति व होली गीतों की मनोहारी प्रस्तुति करके मन कर्म विचार को स्वच्छ रखकर बड़ो को सम्मान व छोटों को आदर देने की अपील किया गया।
अतिथियों का स्वागत सम्मान करके स्वजातीय बंधुओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर अभिवादन किया।
मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए केसरवानी वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कांत गुप्ता ने कहा कि आयोजन में अपनापन देखने को मिलता है।
समाज में शिक्षा की कमी है।
जिसके लिए अभिभावकों का नैतिक कर्तव्य व दायित्व है कि अपने बच्चों को संस्कार का गुण देकर के पढ़ाई के लिए समुचित गाइडिंग करें।
किशोरावस्था के बाद से अपने भविष्य का निर्धारण स्वयं को करने का प्लेटफार्म मिलने लगता है।
बताया कि दूसरों की नकल करके कोई भी रोजगार तो किया जा सकता है।
लेकिन स्वयं की काबिलियत नहीं होने पर हानि उठाना पड़ जाता है।
विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने कहा कि संगठन में शक्ति है।
संगठित होने से ही समाज की पहचान बनी है।
कमियां तो सबमें हैं।
गलत कार्यों में सहभागिता करने से एक दम बचने की अपील किया।
बताया कि विखराव होने पर कीमत घट जाना स्वाभाविक है।
जनपद में अपने समाज की लगभग 70 हजार आबादी होने पर भी राजनीति में भागीदारी काफी कम है।
हमें अपने को पहचानने की जरूरत है।
पूर्वज कश्मीरी पंडित थे।जो कि केसर का व्यापार करते हुए पूरे देश में पहुंच गए।
केसरवानी जाति को कश्मीरी पंडित होने से सरकार ने भी सामान्य वर्ग में ही रखा है।
नारी शक्ति की ओर से बोलते हुए संजू केशरी ने कहा कि नारी कमजोर नहीं है।
बल्कि आवाज उठाना नहीं चाहती।
अपने गीत के माध्यम से महिला आत्मसम्मान सम्मान सुरक्षा व अधिकार के बारे में सविस्तार प्रकाश डाला।
रामलाल केशरी ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। जिससे बचकर रहना चाहिए।
बच्चों को पढ़ाने की अपील करते हुए संस्कारित बनाने को कहा।
कहा कि अपने बिरादरी में सामंजस्य की कमी को मिल बैठकर दूर किया जाना चाहिए।
बुजुर्गों व बड़ो का आदर सत्कार सम्मान किए जाने पर आशिर्वाद ही मिलेगा।
इस अवसर पर नवीन केसरी हनुमान केशरी पत्रकार लक्ष्मीनारायण केशरी रतन केशरी मनोज केशरी राजकुमार केशरी मंगल केशरी अखिलेश केशरी एडवोकेट राधेश्याम डा.सत्यनारायण राजेश केशरी सहित काफी संख्या में स्वजातीय बंधु मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment