नगर पंचायत में बढ़ाया गया टैक्स जलकर जल मूल्य एवं गृह कर को वापस लेने की मांग को लेकर जन संघर्ष समिति कर रही
चकिया। जहां पर 21 मार्च 2025 को आदर्श नगर पंचायत चकिया द्वारा अन्यायपूर्ण नए बढ़ाए गए टैक्स जलकर, जल मूल्य गृहकर व अन्य कर को वापस लिए जाने की मांग को लेकर गांधी पार्क चकिया में जन संघर्ष समिति के बैनर तले चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना के दूसरे दिन जन संघर्ष समिति के नेता विनोद सिंह गणित के नेतृत्व में महिला पुरुष सैकड़ो की संख्या में बैठकर जोरदार नारे लगाकर और सभा करके मांग किया कि तुगलकी फरमान से नगर पंचायत चकिया बढ़ाए गए हर प्रकार के टैक्स को फौरन वापस लिया जाए नहीं तो नगर वासी और बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस धरना प्रदर्शन में सुभाष खरवार, मोहन चौहान, लालचंद सिंह एडवोकेट, रामचंद्र जायसवाल, वशिष्ठ मौर्य, राकेश मोदनवाल, राजेंद्र भारती, रीमा देवी, आशा देवी, मुन्नू बिंद, शांति देवी, गीता देवी, शंभू नाथ यादव, राजकिशोर यादव, पूनम देवी, रीता देवी इत्यादि ने भी विचार व्यक्त करते हुए मौके पर उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment