बिना टिकट सफर कर रहे यात्री:चार बसों में 39 यात्री बिना टिकट पकड़े गए चार परिचालकों पर 17,400 रुपए का किया जुर्माना - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, March 22, 2025

बिना टिकट सफर कर रहे यात्री:चार बसों में 39 यात्री बिना टिकट पकड़े गए चार परिचालकों पर 17,400 रुपए का किया जुर्माना

चकिया ( मीडिया टाइम्स )। राजस्थान रोडवेज बसों में यात्रियों को बिना टिकट सफर कराने का खेल जारी है। 



शुक्रवार को बीकानेर आगार के अधिका रियों की विशेष जांच में चार बसों में 39 सवारी बिना टिकट पकड़ी गई, जिससे रोडवेज को 1,740 रुपए की सीधी राजस्व हानि हुई। जांच में सामने आया कि बस परिच लकों ने यात्रियों से किराया वसूला, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दी, जिससे पूरा पैसा उनकी जेब में चला गया।


बीकानेर आगार की मुख्य प्रबंधक इंदिरा गोदारा और उनकी टीम ने इस राजस्व चोरी को गंभीर मानते हुए चारों बसों के परिच लकों पर 17,400 रुपए का जुर्माना लगाया। इसके अलावा, दो परिच लकों को कारण बताओ नोटिस, एक को ब्लैक लिस्ट किया गया और चौथे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए।


आकस्मिक जांच में खुलासा मुख्य प्रबंधक इंदिरा गोदारा के नेतृत्व में रोडवेज अधिकारियों की फ्लाइंग टीम ने बसों की औचक जांच की। जिसमें पहली बस (बीकानेर-अजमेर, बीकानेर डिपो) में 72 यात्रियों में 22 बिना टिकट मिले। 

बस चालक नरेंद्र ने 950 रुपये यात्रियों से लिए, लेकिन टिकट नहीं दी। 9,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया और चालक को ब्लैकलिस्ट किया गया। दूसरी बस में 53 यात्रियों में 15 बिना टिकट मिले। परिचालक भरत सिंह ने 665 रुपए यात्रियों से लिए, लेकिन टिकट नहीं दी। 6,650 रुपए का जुर्माना लगाया गया और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad