पुलिस की पेट्रोलिंग पर खड़े हो रहे सवालिया निशान,सरकारी गल्ले से 82 बोरी राशन हुई चोरी
गुरुवार की रात बबूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नरहरपुर गांव में स्थित सरकारी गल्ले की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया । इस मामले में गल्ला दुकान संचालक गिरधारी लाल ने बताया कि 2 दिन पहले ही 90 बोरी चावल व 58 बोरी गेहूं आया था। सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की दुकान का ताला टूटा हुआ है व दीवार में सेंध लगा है। जब मैं वहां पहुंचा तो देखा कि गल्ले की 82 बोरी गायब है । चोरी के घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । उनके द्वारा यह भी बताया गया कि दो वर्ष पूर्व भी यहां पर चोरी की घटना हो चुकी है ।
वहीं इस संबंध में बबूरी थानाप्रभारी मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि चोरी की घटना का सूचना मिला था जिसके बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा । पुलिस जांच में जुटी हुई है । क्षेत्र में समयांतराल चोरी की घटना होने से पुलिस टीम की पेट्रोलिंग पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं ।







No comments:
Post a Comment