पुलिस टीम द्वारा चोरी किए सामान के साथ 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, March 13, 2025

पुलिस टीम द्वारा चोरी किए सामान के साथ 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा चोरी किए सामान के साथ 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार





चंदौली- आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद मे चोरी की घटनाओं मे अंकुश लगाने तथा चोरों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे अनिल कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक आपरेशन व राजीव कुमार सिसौदिया क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 13.03.2025 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 38/2025 धारा 305 बीएनएस से संबंधित अभियुक्तगण  1. रवि चौहान उर्फ नारद पुत्र स्व0 रामलखन 2. विकेश उर्फ विकास पुत्र सोमारू निवासीगण बुद्धनगर कालोनी वार्ड नं0 7 सहदुल्लापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली 3. सत्येन्द्र उर्फ छोटू पुत्र अशोक निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली को चोरी के सामान के साथ चकिया ब्लाक गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया।





 गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



पूछताछ विवरण-

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन योजना के तहत बच्चो को मिलने वाले बैग,जूता,ड्रेस,कापी कलम,पेंसिल का वितरण स्कूलों में करवाते थें। हम लोग एक पेटी कापी, दो बाक्स पेन और डेढ पैकेट पेंसिल को बच्चो को वितरण करने के बहाने गोदाम से चोरी कर लिए और उसको ले जाकर परचून की दुकान पर दिसम्बर माह मे रख दिये थे कि बाद मे मौका देखकर उसको बेच देंगे । 


हम लोगों ने दोनों दुकानदारो से कोई पैसा भी नही लिये थे। दोनो परिचित दुकानदार थे। हम लोगों ने बताया कि बच्चों को बांटने के लिए आया हुआ था अभी आपके दुकान पर रख दे रहे है, बाद मे ले जायेगें। पैसे की लालच मे हम लोगो ने ये चोरी किया है।




गिरफ्तारशुदा अभियुक्त

1.रवि चौहान उर्फ नारद पुत्र स्व0 रामलखन 

2.विकेश उर्फ विकास पुत्र सोमारू निवासीगण बुद्धनगर कालोनी वार्ड नं0 7 सहदुल्लापुर थाना चकिया जनपद चन्दौली 

3.सत्येन्द्र उर्फ छोटू पुत्र अशोक निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली 





बरामदगी का विवरण-

1.54 गणित वाली कापी कथई रंग की 

2.एक प्लास्टिक के पैकेट मे 100 पेन्सिल

3.एक पैकेट में 40 पाउच mighty बाल पेन 




गिरफ्तारी टीम का विवरणः -

1.थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली। 

2.उ0नि0 सुनील कुमार थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

3.उ0नि0 दयाशंकर सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली ।

4.का0 रिजवान अली थाना चकिया जनपद चन्दौली।  

5.का0 अनिल सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad