अलीनगर पुलिस एवं स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम पंजाब द्वारा बिहार राज्य परिवहन परिवहन की जा रही कुल मात्रा 5648.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, March 15, 2025

अलीनगर पुलिस एवं स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम पंजाब द्वारा बिहार राज्य परिवहन परिवहन की जा रही कुल मात्रा 5648.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया

चकिया (मीडिया टाइम्स)। चंदौली पीयूष पुलिस गुप्ता वाराणसी के निदेशक आदित्य लांघे पुलिस 



चंदौली द्वारा दिए गए निर्देश अलीनगर विनोद मिश्रा मय थाना अली पुलिसनगर द्वारा टीम के आधार पर सूचना दिनांक 14.03.2025 को 01.30 बजे सिंधीपुल पर समय एक ट्रक नं0-JH-02-P9868 से कुल मात्रा 5648.4 अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। 



ट्रक को चेक करने के लिए ट्रक कोपाल से जोड़ा गया था ट्राइपाल शॉकर चेक किया गया था तो 50 बोरी वाइट ट्राइ वाल पुट्टी का रिकॉर्ड बनाया गया था पुट्टी को मोशन देखा गया तो ट्रक में-

1-इम्पीरियल ब्लू प्रत्येक बोतल मात्रा 750 एमएल का 123 पेटी कुल 1107 लीटर, (केवल पंजाब में बिक्री के लिए)

2- एमसीडॉवेल्स प्रत्येक बोतल मात्रा 750 एमएल, 75 पेटी कुल 675 लीटर, केवल पंजाब में बिक्री के लिए)

3-एमसीडॉवेल्स प्रत्येक बोतल मात्रा 375 एमएल, 180 पेटी कुल 1620 लीटर, केवल पंजाब में बिक्री के लिए)

4-एमसीडॉवेल्स प्रत्येक बोतल मात्रा 180 एमएल, 260 पेटी कुल 2246.4 लीटर, (केवल पंजाब में बिक्री के लिए) कुल योग 638 पेटी कुल योग मात्रा- 5648.4 लीटर बरामद हुआ। गिरजाघर/बारामदागी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 86/2025 रिकार्ड रिकार्ड धारा- 319(2),318(4) बी.एस.सी. व 60/63 1. सुखदेव सिंह पुत्र करनाल निवासी ग्राम चर्च, क्लेयर कला जिला गुरदासपुर पंजाब,2.- ट्रक नं0-JH-02-P9868 ऑटोमोबाइल स्वामी नामांकित पुत्र मो0 समसाद निवासी खिरीबाध, ​​प्लास्टिक पुर जिला मैग्जीन मॉडल है। 






बारामदागी की तिथि, समय व स्थान-

दिनांक - 14.03.2025

समय -01.30 बजे 

स्थान - NH-19 सिनघीताली पुल थाना अलीनगर जनपद चंदौली 

विवरण बरामदगी-

1-इम्पीरियल ब्लू प्रत्येक बोतल मात्रा 750 एमएल का 123 पेटी कुल 1107 लीटर, (केवल पंजाब में बिक्री के लिए) 

2-एमसीडॉवेल्स प्रत्येक बोतल मात्रा 750 एमएल, 75 पेटी कुल 675 लीटर, केवल पंजाब में बिक्री के लिए) 

3-एमसीडॉवेल्स प्रत्येक बोतल मात्रा 375 एमएल, 180 पेटी कुल 1620 लीटर, केवल पंजाब में बिक्री के लिए) 

4-एमसीडॉवेल्स प्रत्येक बोतल मात्रा 180 एमएल, 260 पेटी कुल 2246.4 लीटर, (केवल पंजाब में बिक्री के लिए) 

कुल योग 638 पेटी , (कुल योग मात्रा- 5648.4 किलोलीटर

5-50 बोरी वाइट वाल पुट्टी 


बारामद शराब की बेंचमार्क कीमत लगभग 65 लाख लाख है।


गिरफ्तारी/बारामदागी में शामिल पुलिस टीम-

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चंदौली। 

पर्यवेक्षक अपराध रमेश कुमार यादव थाना अलीनगर

उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी एसओजी/सर्विलांस जनपद चन्दौली

उ0नि0 अमित सिंह प्रभारी पदाधिकारी भूपौली थाना अलीनगर जनपद चंदौली।

हे0का0 अरविन्द भारद्वाज एसओजी/सर्विलांस जनपद चन्दौली

हे0 का0 आनंद सिंह एसओजी/सर्विलांस प्रदेश चन्दौली

हे0का0 राणा प्रताप सिंह एसओजी/सर्विलांस जनपद चन्दौली

हे0का0 विजेन्द्र सिंह एसओजी/सर्विलांस जनपद चन्दौली

हे0का0 रामानन्द सिंह एसओजी/सर्विलांस जनपद चन्दौली

हे0का0 प्रेम कुमार साह सिद्धार्थनगर जनपद चन्दौली

हे0 का0 मन्टू कुमार साह साहू साहू जिला चंदौली

का0 गणेश कुमार तिवारी सिद्धार्थनगर जनपद चंदौली

हे0का0कमलेश पांडे थाना अलीनगर जनपद चंदौली।

हे0का0 रोशन यादव थाना अलीनगर जनपद चंदौली।

का0 राहुल खरवार थाना अलीनगर जनपद चंदौली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad