चकिया ( मीडिया टाइम्स ) । खुलेआम विदेशी शराब के सेल्समैन के द्वारा
विदेशी शराब की बिक्री पर कस्टमरो से जबरन 10 से 15 रुपये तक अवैध तरह से वसूली का मामला सामने आया है।
आपको बताते चले की चकिया कस्बे मे खोली गयी विदेशी शराब की दुकान नंबर 1 पर ओवररेटिंग करके शराब की बिक्री की जा रही है, वही विदेशी शराब खरीदने आये उपभोक्ताओं से दुकानदार की किचकिच शुरू होती नजर आ रही है।
क्या कहते है जिम्मेदार वही शराब मे ओवरेटिंग की शिकायत की सुचना पर आबकारी विभाग के प्रभारी ने बताया की चकिया विदेशी शराब मे अवैध तरह से ओवरेटिंग की शिकायत मिली है जल्द ही देशी शराब के पर छापेमारी कर विदेशी शराब के दुकानदार के उपर कार्यवाही की जाएगी।



No comments:
Post a Comment