सेल्समैन का जवाब मालिक की जानकारी और आदेश पर हो रहा है सारा कार्य, वीडियो वायरल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, March 13, 2025

सेल्समैन का जवाब मालिक की जानकारी और आदेश पर हो रहा है सारा कार्य, वीडियो वायरल

चकिया ( मीडिया टाइम्स ) । खुलेआम विदेशी शराब के सेल्समैन के द्वारा  



विदेशी शराब की बिक्री पर कस्टमरो से जबरन 10 से 15 रुपये तक अवैध तरह से वसूली का मामला सामने आया है।

आपको बताते चले की चकिया कस्बे मे खोली गयी विदेशी शराब की दुकान नंबर 1 पर ओवररेटिंग करके शराब की बिक्री की जा रही है, वही विदेशी शराब खरीदने आये उपभोक्ताओं से दुकानदार की किचकिच शुरू होती नजर आ रही है।

क्या कहते है जिम्मेदार वही शराब मे ओवरेटिंग की शिकायत की सुचना पर आबकारी विभाग के प्रभारी ने बताया की चकिया विदेशी शराब मे अवैध तरह से ओवरेटिंग की शिकायत मिली है जल्द ही देशी शराब के पर छापेमारी कर विदेशी शराब के दुकानदार के उपर कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad