Chandauli News : चंदौली में पुत्र ने ईंट-पत्थर से कूंचकर पिता की कर दी हत्या, छोटे बेटे की हत्या के जुर्म में सात साल सजा काटकर आया था बाप - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, February 12, 2025

Chandauli News : चंदौली में पुत्र ने ईंट-पत्थर से कूंचकर पिता की कर दी हत्या, छोटे बेटे की हत्या के जुर्म में सात साल सजा काटकर आया था बाप

Chandauli News : चंदौली में पुत्र ने ईंट-पत्थर से कूंचकर पिता की कर दी हत्या, छोटे बेटे की हत्या के जुर्म में सात साल सजा काटकर आया था बाप

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महाबलपुर गांव में बेटे ने हथौड़ी, ईंट पत्थर से कूच कूच कर अपने 80 वर्षीय पिता की निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुट गई। पिता अपने छोटे बेटे की हत्या के जुर्म में सात साल कारावास की सजा काटकर एक साल पहले ही जेल से घर आया था। महाबल गांव निवासी 80 वर्षीय बाढ़ू ने अपने पुत्र राजेश संग मकान के कमरे में बैठ कर जमकर शराब पी। उसके बाद कमरे में राजेश को छोड़कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। राजेश अंदर से दरवाजा खोलवाने के लिए काफी देर तक पीटता रहा, लेकिन दरवाज नहीं खुला।काफी देर बाद पिता वापस पहुंचा और दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही राजेश ने पिता को पटक-पटक कर लात-घूसों से जमकर पिटाई की। इसके बाद ईंट-पत्थर से कूंचकर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad