रविदास मंदिर में 5 लाख रैदासियों ने नवाया शीश, सीर गोवर्धनपुर बन गया ‘मिनी पंजाब’, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी भी आशीर्वाद लेने पहुंचे - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, February 12, 2025

रविदास मंदिर में 5 लाख रैदासियों ने नवाया शीश, सीर गोवर्धनपुर बन गया ‘मिनी पंजाब’, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी भी आशीर्वाद लेने पहुंचे

रविदास मंदिर में 5 लाख रैदासियों ने नवाया शीश, सीर गोवर्धनपुर बन गया ‘मिनी पंजाब’, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी भी आशीर्वाद लेने पहुंचे



वाराणसी। धर्म अध्यात्म की काशी में आज संत शिरोमणि संत रविदास की 648 वी जयंती के अवसर पर उनके जन्म स्थान काशी के सीर गोवर्धनपुर में लाखों की संख्या में रविदासी पहुंचे हैं, और संत रविदास को नमन कर रहे हैं। शिरोमणि संत रविदास की जयंती मनाई जा रही हैवाराणसी में उनके गांव बेगमपुरा की भव्यता दिख रही है। सीर गोवर्धनपुर मिनी पंजाब बना हुआ है। 2 किलोमीटर के एरिया में 5 लाख रैदासी ठहरे हुए हैं। बुधवार को संत रविदास की प्रतिमा पर भक्तों ने कनाडाई नोटों की माला पहनाई। देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी रैदासी पहुंचकर बाबा साहब का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। काशी में संत रविदास का स्वर्ण मंदिर स्थापित है। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad