चकिया ( मीडिया टाइम्स )। नेशनल इंटर कॉलेज पीली कोटि वाराणसी में रक्तदान जागरूकता पर
काम करने वाली संस्था जिसका उद्देश "मेरा रक्त भारत की रगों में" मानव रक्त फाउंडेशन द्वारा आयोजित भारत की साझी विरासत व रक्तदान जागरूकता के अंतर्गत ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता हिंदुस्तान के मशहूर व मारूफ शायर जनाब शाकिल आज़मी साहब ने की इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में जालान ग्रुप के चेयरमैन केशव जालान जी रहे वही विशिष्ट अतिथि पॉपुलर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉक्टर एक कौशिक जी ओमेगा प्लस हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉक्टर कर्म राज सिंह जी व उत्तर प्रदेश बर काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष श्री हरिशंकर सिंह, रेमंड मलदहिया धवल प्रकाश रहे।
वहीं दिल्ली से मशहूर शायरा डॉ अना देहलवी ने अपने शेर की शुरुवात की "सब लोग जिधर वो है, उधर देख रहे हैं!हम देखने वालों की नजर देख रहे हैं" यह शेर से सबका ध्यान आकर्षित किया वही बाहर से आए शायर शकील आज़मी मुंबई,अना दहेलवी दिल्ली, मयकश आज़मी, शाहबाज तालिब, डॉ० खालिद कमाल, आकृति विज्ञा अर्पण, फ़ैज़ खूमार बाराबंकी, हास्य कवि सौरभ जयसवाल, अंजलि अदा कश्मीर, रेहान हाशमी ने अपने-अपने बेहतरीन कलाम से नवाजा।
रक्तदान के क्षेत्र में सबसे अधिक रक्तदान जन जागरूकता को बढ़ावा देने वाले समाजसेवियों को "रक्तवीर अवार्ड" से सम्मानित किया गया जिसमे श्री धवल प्रकाश जी समाजसेवी, श्री रवि शारडा ,डाक्टर अदनान समी, श्री अनुज कुमार, फादर दयाकर जी इसका आयोजन मानव रक्त फाउंडेशन, सौहार्द पीस सेंटर, विश्व ज्योति जनसंचार समिति के सहयोग से किया गया।
मुशायरे का संचालन संस्था के सचिव एडवोकेट अब्दुल्ला खालिद ने किया इस मुशायरा में मुख्य रूप से शामिल हम लोगों मेंनिधि अग्रवाल जी, डॉक्टर सत्यम जयासवालजी,मास्टर नंदलाल फादर आनंद फादर मझू, प्रभु नारायण पांडे संजय सिंह दाढ़ी हाजी इश्तियाक मास्टर शाहिद असलम खलीफा आकिब जावेद पार्षद हाजी अवकाश अंसारी बिस्मिल्लाह अंसारी करुणाकर तिवारी, जावेद,आबिद जावेद नदीम एडवोकेट सैफ एडवोकेट तारीख एडवोकेट, बॉडी बिल्डर मास्टर फैसल अहमद,जुबैर, प्रमोद, अजीत, पारस, रंजित, अजयपाल, विकी पाल, अकांसु सिंह आदिल आदि लोग उपस्थित रहे मुशायरे में आए हुए सभी लोगों का संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट अबू हाशिम धन्यवाद किया।



No comments:
Post a Comment