वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम हुआ संपन्न - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, December 9, 2024

वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम हुआ संपन्न

 वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम हुआ संपन्न





नौगढ़ चंदौली।सोमवार को राजकीय महाविद्यालय नौगढ़, चंदौली में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के वित्तीय समावेश निधि के अंतर्गत वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बडौदा यू पी बैंक नौगढ़ चंदौली के ब्रांच मैनेजर श्री अमित निलेश मिंज तथा श्री रविंद्र कुमार एवं नाबार्ड की ओर से श्री विशाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को भारत के वित्तीय बाजार, बैंकिंग व्यवस्था, डिजिटल साक्षरता तथा साइबर क्राइम से बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। श्री विशाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को सरकार की अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति जीवन बीमा योजना,  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तथा स्टैंड अप इंडिया आदि के बारे में विस्तारपूर्वक आकर्षक तरीके से समझाया। कार्यक्रम के अंत में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर की छात्रा नीतू एवं विशाल पांडेय विजयी हुए। विजेता छात्र-छात्रा को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 रमेश कुमार सिंह एवं ब्रांच मैनेजर श्री मिंज द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय के डॉ0 कृष्ण कुमार, डॉ0 रमेश चंद्र, श्री मनीष राज बावरे आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad