ठेकाहा गांव में मनरेगा के तहत भ्रष्टाचार, मौके पर मजदूरों की संख्या दर्जन भर, पर कागजों में 30 कर रहें कार्य, बीडीओ साहब कब होगी कार्रवाई…. - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, December 9, 2024

ठेकाहा गांव में मनरेगा के तहत भ्रष्टाचार, मौके पर मजदूरों की संख्या दर्जन भर, पर कागजों में 30 कर रहें कार्य, बीडीओ साहब कब होगी कार्रवाई….

शहाबगंज ( मीडिया टाइम्स )। चंदौली स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ठेकहा गांव में मनरेगा के तहत


 



कार्य कराए जा रहे हैं। जहां मौके पर मजदूरों की संख्या दर्जन भर से भी ऊपर नहीं है, लेकिन कागजों में 30 मजदूर बृहस्पतिवार को कार्य करते देखे गए। 


जिससे भ्रष्टाचार के खुलेआम रास्ते बनाए जा रहे हैं। यह भ्रष्टाचार क्षेत्र पंचायत व मेट मिलकर करने पर उतारू है। इनको न तो स्थानीय विकास खंड के अधिकारियों का डर है न ही जिले के अधिकारियों का डर।



वही जब इस मामले की जानकारी शहाबगंज खंड विकास अधिकारी वीडियो साहब से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में आया है मामले को जांच कराया जाएगा यदि मामले में दोषी पाए गए तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं हुई कार्यवाही।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad