नौगढ़ चंदौली।ग्राम्या संस्थान के तत्वाधान में 25 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस से 10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस तक चलाए जा रहे महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सोमवार को ब्लॉक सभागार नौगढ़ में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में किशोरियों महिलाओं पर हो रहे घरेलू हिंसा छेड़छाड़ आदि विषयों पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कर लोगों को जागरूक किया संस्थान के सुरेंद्र ने अभियान के बारे में बताया कि नौगढ़ के विभिन्न गांव में रैली, बैठक, पपेट शो नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से महिला हिंसा एवं लिंग आधारित भेदभाव पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है खंड विकास अधिकारी ने महिलाओं से जुड़े मुद्दों पेंशन आवास शौचालय आदि के बारे में बताया कि कोई पात्र व्यक्ति है उसको यह सुविधा नहीं मिली है तो हमारे कार्यालय में आए उसके समस्या का अवश्य समाधान होगा क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा ने महिलाओं और किशोरियों के मदद के लिए विभिन्न टोल फ्री नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया और कहा कि आजकल मोबाइल के जरिए सीधे-साधे लोग ठगी के शिकार हो जा रहे हैं इसके बारे में लोगों को जागरूक किया इस दौरान ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव, मराछी, रेखा आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम में अनुराधा, अंजलि, सुमन ,किरण, रीता, सुषमा, राजेश, मन्नू, रामविलास अजमेरी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन नीतू सिंह ने किया।
Monday, December 9, 2024
Home
Unlabelled
महिलाओं पर हो रहे हिंसा को लेकर किया जा रहा जागरूक
महिलाओं पर हो रहे हिंसा को लेकर किया जा रहा जागरूक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है




No comments:
Post a Comment