बंद पड़े सिनेमाघरों को मल्टीप्लेक्स उच्चीकरण हेतु समेकित प्रोत्साहन योजना जारी - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, December 10, 2024

बंद पड़े सिनेमाघरों को मल्टीप्लेक्स उच्चीकरण हेतु समेकित प्रोत्साहन योजना जारी

 बंद पड़े सिनेमाघरों को मल्टीप्लेक्स उच्चीकरण हेतु समेकित प्रोत्साहन योजना जारी





चंदौली। में मल्टीप्लेक्स निर्माण एवं सिनेमाघरों/मल्टीप्लेक्स के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। इससे बंद पड़े सिनेमा हॉल समेत व्यवसायिक काम्पलेक्स आदि को लाभ मिलेगा।




 जीएसटी कर सहायक आयुक्त, प्रभारी अधिकारी पूर्व मनोरंजन कर श्रीधर त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में बंद या घाटे में चल रहे सिनेमाघर-माल आदि को पूर्ण रूप से तोड़कर उसके स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त तैयार करने पर सुविधा दी जाएगी। 




सिनेमाघरों के भवन की आंतरिक संरचना में परिवर्तन (रिमॉडल) कर पुनः संचालित होने वाले सिनेमाघरों, प्रदेश में बंद पडे़ एकल छविगृहों को बिना किसी आंतरिक संरचना में परिवर्तन किए यथास्थिति में फिर से संचालित करने वाले सिनेमाघरों, व्यवसायिक गतिविधियों सहित/रहित आसन क्षमता के एकल निर्माण एवं सिनेमाघरों मल्टीप्लेक्स के उच्चीकरण हेतु समेकित प्रोत्साहन योजना जारी की है। इस योजना से काफी लाभ मिलेगा।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad