खुशी की उड़ान ने विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर 75 महिलाओं मे बांटे कपड़े - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, December 10, 2024

खुशी की उड़ान ने विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर 75 महिलाओं मे बांटे कपड़े

 खुशी की उड़ान ने विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर 75 महिलाओं मे बांटे कपड़े




























असहायों में खुशियां बाँट रही है खुशी की उड़ान संस्था







चंदौली -अपने आप को ही अपना आदर्श बनाएं,और बिना रुके आगे बढ़ते चले जाएं।








इसी लाइन को चरितार्थ कर रही है।

खुशी की उड़ान संस्था जिसके द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस के सुअवसर पर चंदौली जिले के स्थित कटरियां गांव तथा पास के अन्य गांव में स्थित लार्ड बुद्धा शिक्षण संस्थान में वस्त्र वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बृद्ध, जरूरतमंद, दिव्यांग, विधवा तथा तलाकशुदा महिलाओं को चिन्हित करके उनको वस्त्र देकर अपनी तरफ से सदैव सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अगुवाई संस्था के सचिव विकास गुप्ता द्वारा किया गया।






संस्था दिव्यांगों और महिलाओं के लिए सदैव कार्य करती रही है और समय-समय पर उनका यथासंभव सहयोग भी करती है।





संस्था की संस्थापिका सारिका दुबे कहती हैं की निश्चित रूप से हम उनकी गरीबी या समस्याओं को पूरे तरीके से समाप्त तो नहीं कर सकते है परंतु यथासंभव सहयोग करके इनकी समस्याओं को थोड़ा कम जरूर करने का प्रयास करते है, हमारा कोशिश हैं कि इनके चेहरे पर मुस्कान ला सकें।





विद्यालय के प्रधानाचार्य मटरू यादव ने कहा कि यह संस्था और संस्था के सचिव विकास गुप्ता सदैव इस गांव के विकास और जरूरत मंदों के लिए सराहनीय कार्य किये है। 



मै भी गांव के विकास और आदर्श गांव बनाने में यथासंभव सहयोग करूंगा।




इस मौके में देव जायसवाल विधायक प्रतिनिधि मुग़लसराय , ओमप्रकाश गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, कृष्णा, कन्हैया इत्यादि मुख्य रूप से सम्मिलित रहे।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad