थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा 8.584 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
बरामद अवैध गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 1,30,000/-रूपये।
चकिया चंदौली।पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लाग्हे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस टीम ने मुरारपुर तिराहा नौगढ़ मार्ग ग्राम रघुनाथपुर के पास सदिंग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बैग में कुल 06 बण्डल अवैध गांजा ( कुल 08 किलो 584 ग्राम) के साथ अभि0 1. अल्ताफ अंसारी पुत्र स्व0 मोहर्रम अली निवासी ग्राम सी के 49/50 हखाक टोला थाना चौक जनपद वाराणसी को समय 22.15 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चकिया पर मु0अ0सं0 226/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। .
पूछताछ विवरण पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह गांजे को बिहार के भालू बूढ़न से सस्ते दामों पर खरीदकर ला रहा था। जिसे वह बनारस ले जाकर पुड़िया बनाकर बनारस घाटों पर घूम-घूम कर बेचता।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण
अल्ताफ अंसारी पुत्र स्व0 मोहर्रम अली निवासी ग्राम सी के 49/50 हखाक टोला थाना चौक जनपद वाराणसी।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0सं0 226/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली
2-मु0अ0सं0 63/23 धारा 386/504/506 भादवि थाना चौक जनपद वाराणसी
3-मु0अ0सं0 097/17 धारा 120बी/395/397/412 भादवि थाना चौक जनपद वाराणसी
4-मु0अ0सं0 112/17 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना चौक जनपद वाराणसी
5-मु0अ0सं0 212/17 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना चौक जनपद वाराणसी
बरामदगी का विवरण
08 किलो 584 ग्राम नाजायज गांजा
चार मोबाइल- रेडमी कम्पनी
टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति उ0नि0 अभिनव गुप्ता उ0नि0 गिरीशचन्द्र राय हे0का0 जलभरत यादव हे0का0 दीपचन्द्र गिरी का0 राकेश यादव मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment