ट्रस्ट के द्वारा विद्यालय में वितरण किया गया कॉपी-किताब
नौगढ़ चंदौली । क्षेत्र के जयमोहनी पोस्ता गांव के कम्पोजिट विद्यालय में सोमवार को प्रदीपानन्द जगदम्बा परिवार ट्रस्ट के अन्तर्गत योगमाया आश्रम के योगमाया समिति द्वारा छात्रों के बीच कॉपी-किताब का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद छात्रों को शैक्षिक सामग्री प्रदान कर उनकी शिक्षा में सहयोग करना था। कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्ट के ट्रस्टीय प्रदीपानन्द महाराज एंव ज्योतिजंग सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और ट्रस्ट की इस पहल की सराहना की ट्रस्ट के ट्रस्टीय प्रदीपानन्द महाराज जी ने बताया कि उनका उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राओ को कॉपी-किताबें वितरित की गईं। छात्र-छात्राओं ने इसे पाकर खुशी जताई और ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गांव के पुर्व प्रधान गुड्डू यादव ने ट्रस्ट के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कदम से बच्चों को पढ़ाई में प्रोत्साहन मिलेगा। इस कार्यक्रम में शिक्षक, अभिभावक, और गांव के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। ट्रस्ट ने इस पहल को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया।




No comments:
Post a Comment