महिला आयोग की सदस्य 11 को करेंगी जनसुनवाई
चंदौली। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि मा० सदस्य महोदया, राज्य महिला आयोग, उ०प्र० लखनऊ की अध्यक्षता में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम को आयोजन से पी०डब्लू०डी० गेस्ट हाउस, चन्दौली में किया जाना प्रस्तावित है।
जिसमें किसी भी प्रकार की पीड़ित महिलाएँ एवं बालिकाएँ पाक्सो एक्ट, लैंगिक असमानता, जमीन सम्बन्धित विवाद, घरेलू हिंसा, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा इत्यादि से सम्बन्धित पीड़िता / महिला एवं बालिका द्वारा अपने शिकायत को स्वयं एक सादे कागज पर प्रार्थना पत्र के माध्यम से मा० सदस्य महोदया के समक्ष प्रस्तुत कर सकती है।

.jpg)

No comments:
Post a Comment