बारात में जा रही मैजिक पलटी, 20 से अधिक लोग हुए घायल,घायलों में महिलाएं व बच्चे शामिल,गंभीर स्थिति के बाद पांच हुए ट्रामा सेंटर रेफर
चन्दौली, चकिया। विकास खंड के उतरौत ग्राम सभा से हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर पर हो रहे शादी समारोह में शामिल होने जा रही 25 से अधिक लोगों से भरी मैजिक फिरोजपुर ग्राम सभा के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद मैजिक में सवार 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
चिख पुकार सुनकर मौके पर आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से सभी को चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिनमें से चार महिलाओं और एक पुरुष की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। घायलों का इलाज किया जा रहा है जिनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि उतरौत गांव निवासी शंकर वियार की पुत्री पूनम का विवाह शुक्रवार को जागेश्वर नाथ मंदिर से होना था। जिसमें शामिल होने के लिए डाला बॉडी मैजिक वाहन में महिलाओं व बच्चों सहित तकरीबन 25 लोग सवार हो गए।गाड़ी शंकर वियार स्वयं चला रहे थे।
इसी दौरान फिरोजपुर ग्राम सभा के समीप अनियंत्रित होकर मैजिक सड़क किनारे पानी से भरे खाई में पलट गई। इसके बाद चीख पुकार मच गई। चिख पुकार सुनकर मौके पर जुटे हुए आसपास से ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पहुंची हुई पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को एंबुलेंस से चकिया स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चार महिलाओं व एक पुरुष की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं घटना की सूचना होने पर क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। वहीं अस्पताल में घायलों के परिजनों और जनप्रतिनिधियों की भीड़ जुड़ गई।



No comments:
Post a Comment