साथियों के साथ पिकनिक मनाने आये युुवक की लतीफ शाह डैम के राइट कर्मनाशा नहर में डूबने से हुई मौत,अभी तक नही हो पायी शव की शिनाख्त
चकिया, चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह डैम से निकली राइट कर्मनाशा नहर में डूबने से 24 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रामपुर चौकी इंचार्ज अभिनव कुमार गुप्ता ने नहर से शव को बाहर निकलवा कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गये। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
बताते चलें कि शुक्रवार की शाम अपने साथियों के साथ एक युवक पिकनिक मनाने लतीफशाह बांध आया हुआ था, सभी साथी ओवर ड्रिंक किए हुए थे इसी बीच उसके साथ का एक युवक लतीफशाह बांध से निकले राइट कर्मनाशा नहर में कूद कर नहा रहा था और वह डूब गया।
डूबने के बाद चार-पांच की संख्या में रहे साथी भागने लगे, जिस पर आसपास के लोगों ने दौड़ा कर एक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर आई पुलिस ने नहर को बंद कराकर डूबे युवक के शव को बाहर निकलवाया और पकड़े गए उसके साथी से पूछताछ करने लगे लेकिन वह इतना ज्यादा ड्रिंक किया हुआ था कि कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। सिर्फ मृत युवक का पता दुलहीपुर के पास बता रहा था इसके अलावा वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं रहा।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। वही के शिनाख्त करने में लगी हुई है। थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि शव का पहचान कराई जाने की कोशिश की जा रही है।



No comments:
Post a Comment