आग की लपटें से जल गई झोपड़ियाँ ,झोपड़ी में रखा समान जल कर राख - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, March 1, 2021

आग की लपटें से जल गई झोपड़ियाँ ,झोपड़ी में रखा समान जल कर राख

 


चकिया /चंदौली । लोक मीडिया । स्थानीय कोतवाली अंतर्गत रामपुर गांव सभा  के मुसाहिबपुर बस्ती में मुंशी वनवासी की झोपड़ी सोमवार को आग की लपटें से जल कर राख हो गई । साथ ही आस पास के लोगों का कई झोपड़ी भी चपेट में  आने से जलकर राख हो  गई । जिसमें रखा समान भी जल कर नष्ट हो गया । वहीं पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा के लिए मांग की है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad