समाजसेवी पर फर्जी मुकदमा से ग्रामीणों में आक्रोश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, March 1, 2021

समाजसेवी पर फर्जी मुकदमा से ग्रामीणों में आक्रोश

 


चहनियां/चंदौली। लोक मीडिया ।  यमुना ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चैयरमैन व समाजसेवी सन्तोष सिंह ,उनके भाई सन्दीप सिंह व अन्य ग्रामीणों पर फर्जी मुकदमा दर्ज होने पर ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है । दो दिन पूर्व सन्तोष सिंह ग्रामीणों संग सकलडीहा तहसील में मतदाता सूची से नाम गायब होने पर मतदाता सूची में नाम जोड़वाने गये थे । एक दबंग व आपराधिक किस्म के ब्यक्ति के इशारे पर लेखपाल द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज  हुआ है । समाजसेवी सन्तोष सिंह ने कैथी स्थित यमुना महाबिद्यालय पर आपराधिक किस्म के ब्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी व मुकदमो में फसाने की षणयंत्र रचने को लेकर पत्रकारों से प्रेसवार्ता किया ।

     समाजसेवी सन्तोष सिंह ने कहा कि हमारे गांव कैथी में करीब 20 लोगो का नाम मतदाता सूची से गायब था । जबकि बीएलओ नीलम देवी व लेखपाल सतीश सिंह ने फार्म 7 भरकर दो बार सकलडीहा निर्वाचन कार्यालय भेजा था । ग्रामीणों ने हमे बताया कि सकलडीहा में उकनी लेखपाल चंद्रभूषण राय मतदाता सूची में नाम भरने के नाम पर सुबिधा शुल्क की मांग कर रहे है । पैसे न देने पर ग्रामीणों को सकलडीहा से बैरंग वापस भेज दिया । बीएलओ के पति बददु प्रसाद ग्रामीणों की समस्या लेकर मेरे पास आये । उन्होंने कहा कि जब इस संदर्भ में मैं एसडीएम के पास गया तो वे कहि निकलने वाले थे । उन्होंने तहसीलदार डॉ0 बन्दना मिश्रा से मिलने की बात कही । ग्रामीणों संग तहसीलदार से मुलाकात कर मुकेश तिवारी का विलोपन सूची में डालने से लेखपाल की कारस्तानी भी बतायी । तहसीलदार ने तत्काल लेखपाल को आदेशित कर लेखपाल के पास ग्रामीणों को भेजा । इससे क्षुब्ध लेखपाल ने शिष्टाचार से बात नही किया । लेखपाल से बार बार आग्रह किया गया कि मतदाता सूची से फर्जी नाम जो 18 वर्ष से कम के है हटाया जाय व जिनके नाम गायब है उनका नाम जोड़ा जाय । इसके बाद सभी लोग चले गये । मैं स्कूल के साथ साथ समाज सेवा भी करता हूं । मेरा छोटा भाई सन्दीप सिंह जिला पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा है । इसके खिलाफ एक ऐसा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है जिसके ऊपर देशद्रोह सहित हत्या के कई मुकदमे चल रहे है । उसके इशारे पर लेखपाल उकनी चंद्रभूषण राय ने मेरे ,मेरे भाई व अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है । आये दिन धमकी मिलने से हमने बलुआ थाने में सुरक्षा की गुहार लगाते हुए सुरक्षा गार्ड की भी मांग की थी । हमलोगों मुक्फमो से डरने वाले नही है । आरपार की लड़ाई के लिए तैयार है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad