चंदौली जिले में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर लोगों में अति उत्साह होने के कारण कुछ शरारती तत्वों द्वारा फर्जी लिस्ट को बनाकर ग्राम सभा वार वायरल करने का खेल शुरू कर दिया गया है ।
बताते चलें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रदेश के अन्य जिलों में आरक्षण की सूची जारी होने के बाद अब कुछ लोगों द्वारा फर्जी सूची बनाकर दिखाने के नाम पर अच्छा खासा धन उगाही की जा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया में फर्जी लिस्ट को वायरल कर लोगों को परेशान करने का भी कार्य किया जा रहा है । क्योंकि जिला अधिकारी के हस्ताक्षर ना होने के कारण अभी तक चंदौली जिले की लिस्ट प्रकाशित नहीं हो पाई है ।
आज तहसील दिवस होने के कारण जिला अधिकारी नौगढ़ गए थे जिसके कारण आरक्षण की सूची प्रकाशित होने में कुछ विलंब है। लेकिन सारी पत्रावली को डीपीआरओ द्वारा पूर्ण कर मुख्य विकास अधिकारी के हस्ताक्षर के बाद डीएम के हस्ताक्षर के लिए प्रस्तुत किया गया है।


No comments:
Post a Comment