चंदौली। लोक मीडिया । चहनियां से वाराणसी रुट पर चलने वाले कई सवारी ढोने वाले वाहन बिना परमिट के चल रहे है । ये वाहन उस पार से इस पार सवारी धोने के लिए आ जा रहे है । चहनियां से वाराणसी जाने वाले मार्ग पर ऐसे कई सवारी ढोने वाले वाहन है जो बिना परमिशन के वाराणसी जनपद की सीमा पारकर पुल के रास्ते चहनिया से सवारी ढो रहे है । इस पार के सवारी ढोने वाले वाहन स्वामी सवारियों की ताक में रहते है । सवारी उठाने को लेकर उस पार व इस पार में हमेशा तकरार होती रहती है ।
साथ ही शहर से लेकर गांव तक बिना परमिट फर्राटे मार रहे ऑटो चालक न तो वर्दी में नजर आते हैं और न ही ज्यादातर ऑटो संचालकों के पास ड्रायविंग लायसेंस ही है। वहीं क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाकर शहर में अधिकारियों के सामने से ही फर्राटे मारते निकल जाते हैं। और किसी प्रकार की जांच कार्रवाई नहीं की जाती, जिसके चलते ऐसे ऑटो संचालकों की मनमानी चरम पर पहुंचती जा रही है। क्षेत्र के इस मार्ग पर कई प्राइवेट वाहनों का परमिट नही है अनियंत्रित गति से चलने वाले यह वाहन राजमार्ग पर चलने वाले यात्रियों के लिए भी काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं। यात्रियों के बार-बार कहने के बावजूद भी चालक सौ से ऊपर की गति में वाहन चलाते हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।



No comments:
Post a Comment