बिना परमिट के चल रहे है कई सवारी गाड़ियां बिना लाइसेंस, बिना परमिट के नाबालिगों द्वारा तेज रफ्तार वाहनों चलाने से हो रही सड़क दुर्घटनाएं - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, March 4, 2021

बिना परमिट के चल रहे है कई सवारी गाड़ियां बिना लाइसेंस, बिना परमिट के नाबालिगों द्वारा तेज रफ्तार वाहनों चलाने से हो रही सड़क दुर्घटनाएं

 



चंदौली। लोक मीडिया । चहनियां से वाराणसी रुट पर चलने वाले कई सवारी ढोने वाले वाहन बिना परमिट के चल रहे है । ये वाहन उस पार से इस पार सवारी धोने के लिए आ जा रहे है । चहनियां से वाराणसी जाने वाले मार्ग पर ऐसे कई सवारी ढोने वाले वाहन है जो बिना परमिशन के वाराणसी जनपद की सीमा पारकर  पुल के रास्ते चहनिया से सवारी ढो रहे है । इस पार के सवारी ढोने वाले वाहन स्वामी सवारियों की ताक में रहते है । सवारी उठाने को लेकर उस पार व इस पार में हमेशा तकरार होती रहती है ।
साथ ही  शहर से लेकर गांव तक बिना परमिट फर्राटे मार रहे ऑटो चालक न तो वर्दी में नजर आते हैं और न ही ज्यादातर ऑटो संचालकों के पास ड्रायविंग लायसेंस ही है। वहीं क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाकर शहर में अधिकारियों के सामने से ही फर्राटे मारते निकल जाते हैं। और किसी प्रकार की जांच कार्रवाई नहीं की जाती, जिसके चलते ऐसे ऑटो संचालकों की मनमानी चरम पर पहुंचती जा रही है। क्षेत्र के  इस मार्ग पर कई  प्राइवेट वाहनों का परमिट नही है  अनियंत्रित गति से चलने वाले यह वाहन राजमार्ग पर चलने वाले यात्रियों के लिए भी काफी खतरनाक साबित हो रहे हैं। यात्रियों के बार-बार कहने के बावजूद भी चालक सौ से ऊपर की गति में वाहन चलाते हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad