भाजपा नेता ने मृतक के परिवार को बधाई ढाढश - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, March 4, 2021

भाजपा नेता ने मृतक के परिवार को बधाई ढाढश

 



सकलडीहा/चंदौली। लोक मीडिया। विकासखंड सकलडीहा अंतर्गत ग्राम बथावर  के निवासी शिव वृक्ष पांडे का मंगलवार को निधन हो गया श्री पांडे उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं इस निधन से पूरे  परिवार को एक अपूर्ण क्षति  हुई है बताते चलें कि ग्राम बथा वर के संभ्रांत नागरिकों में गिने जाने वाले श्री  पांडे वाराणसी में अधिवक्ता भी रहे हैं श्री पांडे ने उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के कई कार्यक्रमों में अपनी अहम भूमिका निभाई है श्री पांडे अपने गांव के युवाओं को प्रेरित करने के लिए हर वर्ष कुश्ती का आयोजन कराकर गांव को  प्रेरित करने का काम किया है गांव के लोग बताते हैं कि श्री पांडे बहुत ही सरल स्वभाव एवं नेक दिल इंसान हुआ करते थे हमेशा गांव के युवाओं को कुश्ती के क्षेत्र में कुछ नया करने की प्रेरणा देते रहते थे जिन के निधन पर पूरा गांव शोकाकुल है वही शोकाकुल परिवार को मंगलवार को भाजपा नेता श्री सूर्यमुनी तिवारी ने पहुंचकर ढाढ श बताते हुए बताया कि हमारे स्तर पर अगर कोई सहायता हो सकेगी तो जरूर बताइएगा इस मौके पर शशिकांत पांडे, उषा कांत पांडे, शेरू पाठक, अजीत मिश्रा, इत्यादि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad