सिकंदरपुर गांव में लटकता बिजली का तार हो सकती जानलेवा साबित, रास्ते फैलता नाबदान के पानी से जाना पड़ रहा मंदिर और मस्जिद - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, March 4, 2021

सिकंदरपुर गांव में लटकता बिजली का तार हो सकती जानलेवा साबित, रास्ते फैलता नाबदान के पानी से जाना पड़ रहा मंदिर और मस्जिद

 समस्याओं के मकड़जाल मे घिरा पड़ा सिकंदरपुर गांव  




सिकंदरपुर / चन्दौली । लोक मीडिया । विकास खंड चकिया क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव आज भी अनेकों समस्याओं से घिरा पड़ा हुआ  है । जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । गांव में साफ सफाई हो,  आवास हो , शौचालय हो ,  बिजली की समस्या हो या पेंशन योजना हो सभी योजनाएं  हवा हवाई साबित हो रही है । सरकार  स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव- गांव, नगर व महानगरों में अधिकारी व कर्मचारी  स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई के लिए जागरूक कर रहे हैं । लेकिन ग्रामीण अंचलों में देखा जाय तो साफ -सफाई   कही नहीं दिखता, आज सड़को  के किनारे  गंदगी का अम्बार दिखाई पड़ता है । गांव में नाबदान  का गन्दा पानी सड़कों पर इस तरह  बह रहा है मानो किसी झील का पानी का रिसाव बना हुआ है । तो दुसरी तरफ लटका हुआ  बिजली का तार जो मौत की घंटी बजा रही है, लटकते  बिजली के तार से  कभी भी लोगों की जान लेवा साबित हो सकती है।
वही ग्रामीणों का कहना है गांव में नालीयां  अतिक्रमण से पटी हुई है  जिसका सफाई  कर्मीयों द्वारा  साफ सफाई नही किया जा रहा है। और टूटी फूटी नालियों का मरम्मत भी नहीं किया जा रहा है जिस कारण  गांव के नाबदान का पानी रास्ते में फैलता रहता  है । इस गंदे पाने के  रास्ते से  हिन्दू मंदिर में  पूजा करने जाते तो मुस्लिम समुदाय नमाज अदा करने मस्जिद जाते । वही  दुसरी तरफ बिजली की तार सिर मौत की घंटी बजा रही है । जो कभी भी जानलेवा साबित  हो सकती है । जिसकी शिकायत बिजली विभाग को गांव के लोगों द्वारा किया कि गांव लगे बिजली के खंभे पर लगा तार जर्जर हो गया है,  जो  काफी नीचे लटक चुका है । जिससे किसी की जान माल की हानि हो सकती है।  इन गली रास्ते से लोगो का बराबर  आना जाना लगा रहता है  । क्योंकि सिकंदरपुर गांव में हाट बाजार करने क्षेत्र के लोगों की  भीड़ भाड़ रहती है । फिर भी विभाग मौन बना हुआ है ।  बता दे कि क्षेत्र के अधिकांश गांव  विकास की आस लगायी बैठी है कि  अब होगा मेरा विकास । लेकिन कुछ अधिकारी व कर्मचारी के चलते योजनाओं का लाभ  लोगों तक पहुंचते पहुंचते दम तोड़ दे रही । 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad