वाराणसी । नगर आयुक्त गौरांग राठी ने साइकिल चलाकर वाराणसी के कोतवाली वार्ड के स्मार्ट सिटी के कार्यों का जायजा लिया।
लापरवाही मिलने पर कार्यदाई संस्था और स्मार्ट सिटी के कर्मियों पर नाराजगी जाहिर की। कोतवाली वार्ड में स्मार्ट सिटी से सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। इसमें नई सीवर लाइन व पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप बिछाई जा रही है। बिजली के तार भूमिगत किए जा रहे हैं । इसके बाद रंगीन इंटरलॉकिंग लगाई जा रही है। स्मार्ट सिटी से यह कार्य किया जा रहा है इस कार्य की गति बेहद धीमी है। इसकी शिकायत स्थानीय पार्षद ने नगर आयुक्त से की थी। जिसके बाद नगर आयुक्त ने निरीक्षण करने का निर्णय लिया है। मौके पर पहुंचे तो कई अनियमितताएं सामने आए हैं। इंटरलॉकिंग का कार्य पूरी तरह नहीं हुआ था कई जगह यूं ही छोड़ दिया गया था। इंटरलॉकिंग कार्य के नीचे बालू बिछाने का काम दी मानक अनुरूप नहीं था। जिसको लेकर के नगर आयुक्त ने ठेकेदार को नाराज होते हुए कार्यवाही की चेतावनी दी साथ ही स्मार्ट सिटी का काम कर रहे कर्मचारियों को भी फटकार लगाई। कहा कि निगरानी अच्छी तो कार की गति भी तेज होती और गुणवत्ता भी ठीक रहती है। बता दें कि कार्य की कमियों को उजागर करते हुए पार्षद ने नगर आई से शिकायत की थी। साथ ही इलाके में पोस्टर भी लगाया था जिस पर विकास कार्य से संबंधित सारे बिंदुओं को उल्लेख किया है मानक क्या-क्या होने चाहिए। इस को दर्शाते हुए आम जनता से निगरानी रखने की अपील की है। पोस्टर पर नगर आए समेत स्मार्ट सिटी से जुड़े अफसरों का भी मोबाइल नंबर अंकित किया है जिस पर गड़बड़ियों की शिकायत करने के लिए अनुरोध किया है। स्मार्ट सिटी से शहर के 6 वार्ड मैं विकास कार्य हो रहा है। सकरी गलियों के कारण कार की गति अपेक्षित नहीं है। दूसरी ओर निर्माण कार्य में मशीन का उपयोग भी ना के बराबर हो रहा है सिर्फ मैन पावर से कार्य कराने में वक्त लग रहा है। ठेकेदार की इन जवाबों पर नगर आयुक्त ने गौर करते हुए मेन पावर बढ़ाने का आदेश दिया है।


No comments:
Post a Comment